उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़:- नगर पंचायत लालकुआं सभागार में वर्ष 2025 की चौथी बोर्ड बैठक संम्पन्न, विकास कार्यों पर लिए कई अहम फैसले
शैलेन्द्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं में हुई वर्ष 2025 की चौथी बोर्ड बैठक, विकास कार्यों पर लिए कई अहम फैसले
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में वर्ष की चौथी बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके नगर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सभासद भुवन पांडे, सुरेश शाह, नेहा आर्य और शबनम उपस्थित रहे जबकि अन्य सभासद अनुपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने नगर क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं से संबंधित कई बिंदुओं पर अपने सुझाव रखे।
सिटी फॉरेस्ट निर्माण पर चर्चा
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर के सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सिटी फॉरेस्ट के निर्माण की स्वीकृति पर चर्चा की गई। यह परियोजना नगर को पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
काशीपुर रेलवे लाइन ओवरब्रिज पर हैंगिंग गार्डन की योजना
बैठक में काशीपुर रेलवे लाइन ओवरब्रिज पर सौंदर्यीकरण के तहत हैंगिंग गार्डन विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ। यह प्रस्ताव नगर की पहचान बढ़ाने और शहरी सौंदर्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से रखा गया।
वन विभाग से जुड़े विकास अवरोधों पर समाधान की पहल
लालकुआं नगर क्षेत्र वन विभाग से सटा होने के कारण कई विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बैठक में इन अवरोधों को दूर करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर समाधान निकालने पर जोर दिया गया।
गरीबों के आशियाने का किराया नहीं बढ़ेगा
बैठक में गरीबों के लिये बनाये गए सौ कमरों के आवास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि किराया घरों में किराया वृद्धि फिलहाल नहीं की जाएगी, जिससे कमजोर वर्ग को राहत मिलेगी।
स्ट्रीट लाइट के भारी बिल का समाधान — सोलर प्लांट को मंजूरी
नगर पंचायत को हर महीने स्ट्रीट लाइट के भारी-भरकम बिजली बिल का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु बोर्ड ने सोलर प्लांट लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। इससे भविष्य में नगर पंचायत का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।
हाईवे पर तिरंगा लाइट लगाने पर विचार
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरंगा लाइट लगाए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई, ताकि शहर की सुंदरता और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा दिया जा सके।
ठंड में राहत—रैन बसेरा निर्माण को मंजूरी
नगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रैन बसेरा बनाए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। इससे बेघर और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए रात में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
बैठक में पारित प्रस्तावों से साफ है कि नगर पंचायत लालकुआं आने वाले दिनों में सौंदर्यीकरण, ऊर्जा बचत और सामाजिक कल्याण पर विशेष फोकस के साथ विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी कर चुका है।