उत्तराखंड
Lalkuan News. मानसून विदाई के दृष्टिगत नगर पंचायत ने शुरू किया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं ब्रेकिंग। मानसून विदाई के दृष्टिगत नगर पंचायत ने शुरू किया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं। मानसून सीजन की समाप्ति पर जल जनित रोगों के प्रभाव को काम करने के लिए नगर पंचायत लालकुआं के पर्यावरण मित्रों द्वारा कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव तेज कर दिया है इस दौरान कीटनाशक दवाइयों से लेकर फॉगिंग भी की जा रही है ताकि जल जनित रोगों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से जनमानस को बचाया जा सके।
गौरतलब है कि नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में उनके पर्यावरण मित्र लगातार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का काम कर रहे हैं उनके निर्देश पर नगर पंचायत के हेड वरुण प्रकाश अपनी टीम को मौके पर ले जाकर दवाइयां का छिड़काव करवा रहे हैं।
इतना ही नहीं बरसात के मौसम में और बंगाली कॉलोनी में बढ़ते डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने अहम भूमिका निभाई थी।
बेहतर सफाई व्यवस्था की बदौलत यहां एक बड़ी महामारी फैलने से बच गई इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार काम करती रही वर्तमान समय में नगर पंचायत की टीम तत्परता से अपने कार्यों को अंजाम देकर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने का काम कर रही है।