उत्तराखंड
Lalkuan News: अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को मिला ये चुनाव चिन्ह, चुनाव कार्यालय भी खोला, देखें खास इंटरव्यू:-
Lalkuan News: अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को मिला ये चुनाव चिन्ह, चुनाव कार्यालय भी खोला, देखें खास इंटरव्यू:-
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
नगर पंचायत लालकुआं सीट से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मुख्य बाजार वार्ड नंबर 6 में अपना चुनाव कार्यालय खोल दिया है इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें बाल्टी चुनाव चिह्न दिया गया है और अब सुरेंद्र सिंह लोटनी बाल्टी चुनाव चिन्ह के साथ तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उन्होंने नगर के कई वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विगत 10 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो लालकुआं क्षेत्र का उतना विकास नहीं हो पाया है जितना होना चाहिए था क्योंकि 10 वर्ष के अंतराल में लालकुआं क्षेत्र की आबादी बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी है इससे जाहिर होता है कि यहां विकास कार्यों का कितना अभाव है।
उन्होंने आसपास के क्षेत्र की बात करते हुए बताया कि हल्दूचौड़, बिन्दुखत्ता कार रोड या पंतनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किया जा रहे हैं और आज उनका स्वरूप भी बदल चुका है मगर लालकुआं नगर पंचायत जस की तस है। क्योंकि यहां आमजन मानस को वह सुविधा नहीं मिली जितनी की आसपास के क्षेत्र में लोगों को मिल चुकी है।
उन्होंने रोडवेज बस अड्डे को अपनी प्राथमिकता बताया साथ ही आसपास के क्षेत्र को सीमा विस्तार के तहत नगर पंचायत लालकुआं में शामिल करने की बात कही। लालकुआं में बाईपास के निर्माण पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल आसपास की जो भी भूमि है वह वन विभाग की है ऐसे में यह कार्य कठिन जरूर है मगर आम लोगों की सहभागिता और शासन प्रशासन के सहयोग से इसका भी हल निकालने का काम किया जाएगा।
इसके अलावा लोगों को रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ठोस पहल की जाएगी ताकि नगर की आबादी बढ़ने के साथ ही विकास कार्यों को भी गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भले ही उन्हें टिकट नहीं दिया हो मगर वह निर्दलीय चुनाव मैदान में है क्योंकि क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें अपार सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ग के सहयोग के बदौलत वह नगर पंचायत लालकुआं को एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे।