उत्तराखंड
Lalkuan News: निकाय चुनाव में लालकुआं वासियों ने किया बढ़-चढ़कर मतदान, क्या कहता है यहां का गणित, देखें ये खास रिपोर्ट:-
Lalkuan News: निकाय चुनाव में लालकुआं वासियों ने किया बढ़-चढ़कर मतदान
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
नगर निकाय चुनाव में जहां एक ओर लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया तो वहीं नैनीताल जनपद में लालकुआं नगर पंचायत सबसे आगे रही। इस दौरान लालकुआं में सबसे अधिक 83.12 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
बताते चलें कि नगर के सभी सात वार्डों में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न हुआ इसको लेकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा रहा।
अब चेयरमैन पद के प्रत्याशियों से लेकर सभासद पद के प्रत्याशियों का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है और आगामी 25 जनवरी को निर्णय आएगा जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि लालकुआं की जनता ने चेयरमैन के रूप में किसके सिर पर ताज सजाया है जबकि किसको अपना सभासद चुना है।
फिलहाल चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी व माजिद अली और उनके समर्थकों ने कयासों का गणित लगाना शुरू कर दिया है।