Connect with us

उत्तराखंड

Lalkuan News: अब मुख्यमंत्री धामी नहीं बल्कि ये जनप्रतिनिधि करेंगे लालकुआं से चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ, जानें वजह:-

लालकुआं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून में व्यस्त रहने के चलते आगामी 21 अक्टूबर को लालकुआं रेलवे स्टेशन में लालकुआं- बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ अब नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट और लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट संयुक्त रूप से करेंगे।


उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी 21 अक्टूबर को देहरादून में कई व्यस्ततम कार्यक्रम होने के चलते वह 21 अक्टूबर सोमवार की प्रातः लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर लालकुआं -बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ करने नहीं आ पाएंगे, उनके स्थान पर सांसद अजय भट्ट तथा वह स्वयं संयुक्त रूप से उक्त लालकुआं-बांद्रा सुपर फास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

लालकुआं से बांद्रा जाते समय यह रहेगा समय: यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

बांद्रा टर्मिनस से लालकुआं जाते समय यह रहेगा समय: वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी. इसके बाद बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: 31st को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किए चालान, देखें रिपोर्ट

रेलवे के अनुसार लालकुआं से महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी करते हुए ट्रेन के रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी है. जिसके तहत ट्रेन 21 अक्टूबर लाल कुआं और 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

इसके बाद यह ट्रेन रेगुलर चलेगी. ट्रेन नंबर 22544 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट लाल कुआं से सोमवार सुबह 7:45 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके साथ ही अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी. देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी.

अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.

इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक मिलाकर 18 कोच होंगे.

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823