Connect with us

उत्तराखंड

Lalkuan News: SSP के निर्देश पर “ऑपरेशन रोमियो” और नशे के विरुद्ध अभियान जारी, लालकुआं पुलिस को भी मिली बड़ी सफलता

Advertisement

एसएसपी नैनीताल का “ऑपरेशन रोमियों” एवमं नशे के विरुद्ध अभियान की धड़-पकड़ है जारी

Advertisement

कैफे एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन एवं सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 07 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 29 लोगों पर हुई कार्यवाही

   *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा* महिला सुरक्षा हेतु चलाए गए *"ऑपरेशन रोमियो"* एवं *"नशे के विरुद्ध होटल, ढाबों में चलाए गए अभियान"* के अंतर्गत लगातार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत *मनचलों, नशाखोरी करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वालों* पर जनपद  *नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक कार्यवाही की गई है।* 

थाना प्रभारियों द्वारा होटल, ढाबा, कैफे और सार्वजनिक स्थानों चेकिंग अभियान के दौरान द कैफे क्रिस्टल में लोगों को चरस पीने देने पर मौके से 04 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, काठगोदाम के कुमाऊनी रसोईया रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने पर रेस्टोरेंट संचालक के कब्जे से शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

*इसके साथ ही, जिले में सट्टा, नशीले इंजेक्शन और अन्य नशीले पदार्थ बेचने में संलिप्त 07 लोगों को गिरफ्तार* कर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। 

👉 काठगोदाम पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को 119 पव्वे शराब के साथ किया गिरफ्तार

*श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व* में चैकिंग के दौरान दिनांक 12.12.2024 को *कुमाऊनी रसोई रेस्टोरेंट बसुरिया* लोगों को *अवैध रूप से शराब पीने पिलाने पर रेस्टोरेंट संचालक  को कुल 119 पव्वे देशी व अंग्रेजी के बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।

उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO-130/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: अवैध कच्ची शराब के साथ लालकुआं पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी-
कुंदन सिंह मेहरा पुत्र जसवंत सिंह मेहरा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मंगचौड़ा रानीखेत जिला अल्मोड़ा।

बरामदगी माल-
1- ROYAL STAG WHISKY – 18 पव्वे
2- OLD MONK RUM – 62 पव्वे
3- देशी गुलाब- 39 पव्वे
कुल 119 पव्वे देशी अंग्रेजी

पुलिस टीम-
1 उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी काठगोदाम
2- अपर उ0नि0 धाम सिंह
3- कानि0 राजेंद्र सिंह राणा

👉 कोतवाली लालकुंआ

नशीले इंजेक्शन एवं अवैध शराब बरामद

श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से एक युवक के कब्जे से नशीले इंजेक्शन क्रमशः 19 अद्द Buprenorphine Injection – 2 ML व 19 अद्द Avil INJECTION (Pheniremine Maleat-10 ml जो कि मो0सा0 पैशन प्रो नं0 UK04AM7136 में अवैध रुप से परिवहन कर ले जा रहा था, को गिरफ्तार कर कोतवाली में नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 230/24 धारा 8/22/60 एनडीपीएस अधि0 बनाम धीरज कश्यप उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: "एक देश-एक चुनाव" के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कही ये बड़ी बात

गिरफ्तारी-
धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल निवासी उजालानगर शाकिर कबाड़ी के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 28 वर्ष

बरामदगी- कुल 38 नशीले इंजेक्शन

पुलिस टीम-
1—व0उ0नि0 दीपक सिंह विष्ट
2-कानि0 दलीप कुमार
3-कानि0 आनन्द पुरी
4-कानि0 राम चन्द्र प्रजापति

👉 लालकुंआ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान इमलीघाट से 20 लीटर कच्चीशराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम FIR N0- 231/24 धारा 60(1)आबकारी अधि0 बनाम गुरुचरन सिंह उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तारी-
गुरुचरन सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी धौराड़ाम नजीबाबाद थाना किच्छा उम्र- 42 वर्ष

पुलिस टीमः-
1- कानि0 अशोक कम्बोज
2-कानि0 दयाल नाथ
3-कानि0 वीरेंद्र रौतेला

👉 कोतवाली रामनगर-

प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कालू सिद्ध मंदिर के पास एक व्यक्ति बालम सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कालू सिद्ध मंदिर रामनगर के कब्जे से 110 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कुत्ते के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking: कोरोना से 20 गुना खतरनाक इस रहस्यमयी बीमारी का दुनिया पर मंडरा रहा खतरा, अब जा चुकी सैकड़ों लोगों की जान, WHO ने जारी किया अलर्ट:-

2- मधुबन भंडार के पास चैकिंग के दौरान धर्मेंद्र पुत्र गणेश लाल निवासी ग्राम मझरा पीरुमदारा रामनगर के कब्जे से 70 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई की गई है।

👉 थाना मुखानी-

कैफे चैकिग में 01 गिरफ्तार

*थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा दौरान होटल ढाबा चेकिंग थे *कैफे क्रिस्टल को चैक किए जाने पर राहुल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह कामर* निवासी निशांत बिहार वार्ड नंबर 4 मुखानी के *कब्जे से 04 ग्राम चरस बरामद* किया गया। उक्त *को गिरफ्तार* कर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की गई है।

👉 थाना बनभूलपुरा-

सट्टे की खाई-बाडी में गिरफ्तार

श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में चैंकिंग के दौरान मोहम्मद शाहरुख पुत्र लड्डन 28 वर्ष निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए तथा मौके से 1230 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है थाने में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई।

Advertisement

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823