उत्तराखंड
Lalkuan News:- भला करने वालों को ही वोट करेगा एससी समाज, बैठक के बाद लेंगे निर्णय:- मैकूलाल
Lalkuan News:- भला करने वालों को ही वोट करेगा एससी समाज, बैठक के बाद लेंगे निर्णय:- मैकूलाल
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन एवं एससी समाज के वरिष्ठ नेता में मैकूलाल ने जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एससी समाज का भला करने वालों को ही वोट दिया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ऐसे में वह अपने समाज के लोगों के साथ बैठक करेंगे।
जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि किसे वोट देना है। उन्होंने कहा की धनबल की राजनीति को लालकुआं में हावी नहीं होने दिया जाएगा।