उत्तराखंड
Lalkuan News: “एक देश-एक चुनाव” के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कही ये बड़ी बात
Lalkuan News: “एक देश-एक चुनाव” के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला का बयान आया सामने
“एक देश-एक चुनाव” को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब एक बार फिर से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि मोदी सरकार निकटतम भविष्य में देश भर में “एक देश-एक चुनाव” के तहत चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है पूरे मामले पर जहां राजग नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सकारात्मक विचार रखते हुए इस फैसले का समर्थन किया है तो वही अब क्षेत्रीय नेता भी इस पर खुलकर बोलने लगे हैं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे बार-बार आने वाली चुनावी लागत में कमी आएगी साथ ही विकास कार्यों को भी रफ्तार मिलेगी क्योंकि राज्य की विधानसभा में अलग-अलग समय पर चुनाव होने की वजह से आचार संहिता लगती है और चुनाव संपन्न होने के कुछ समय बाद तक विकास कार्य ठप्प पड़े रहते हैं यदि राज्य की विधानसभाओं और लोकसभा चुनाव एक साथ होते हैं तो चुनावी लागत में कमी आने के साथी विकास कार्य तेज गति से होंगे और देश को बेहतर दिशा मिल सकेगी। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार की विकासवादी सोच को हमेशा विपक्ष नकारने का काम करता है और तेजी से हो रहे भारत के विकास को विपक्षी दल पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वह हर समय विरोध के सुर अलापते रहते हैं।