उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़:- तहसीलदार कुलदीप पांडे ने संभाला कार्यभार, बतायीं प्राथमिकताएं, देखें ये अहम खबर:-
लालकुआं न्यूज़:- तहसीलदार कुलदीप पांडे ने संभाला कार्यभार, बतायीं प्राथमिकताएं
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने लालकुआं पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने तहसील कर्मियों के साथ बैठक ली और क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई, कुलदीप पांडे रामनगर से ट्रांसफर होकर लालकुआं तहसीलदार के पद पर तैनात हुए हैं। उन्होंने UK LIVE 24 से दूरभाष पर वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि उनका सबसे पहला काम आगामी मानसून सीजन को लेकर अलर्ट मोड पर रहने को है। उन्होंने कहा कि बैठक में उन्हें जानकारी मिली है कि लालकुआं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखत्ता और गौला नदी के बीच के कुछ क्षेत्र जो भू-कटाव की दृष्टिकोण से संवेदनशील है उसकी समस्या का समाधान, इसके अलावा खड्डी मोहल्ला और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र जहां व्यापक स्तर पर जलभराव होता है उस क्षेत्र में राहत को लेकर है पहले से तैयारी करने को लेकर है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के माध्यम से उन्हें मानसून सीजन में होने वाली समस्याओं से मिलने वाले इनपुट को लेकर भी सक्रियता बरतने को लेकर हैं ताकि किसी भी चुनौती से पहले ही निपटा जा सके। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक भी ली, साथ ही तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया, इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं जानीं व तहसील में और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में विस्तृत बातचीत की। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने कहा द्वारा ली गयी बैठक के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, लक्ष्मी नारायण यादव, वीरेंद्र चंद तमाम तहसील कर्मी मौजूद रहे।
