उत्तराखंड
Lalkuan News: इस अभियान के तहत लालकुआं पुलिस उतरी सड़कों पर, देखें रिपोर्ट:-
इस अभियान के तहत लालकुआं पुलिस उतरी सड़कों पर, किया जागरूक
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
नशे की रोकथाम को लेकर लालकुआं पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया और नगर क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकार और कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पूरे शहर में जुलूस भी निकाला।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है मगर अब वह नशे की ओर अग्रसर होती जा रही है इसके दृष्टिगत पुलिस ने नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देश पर जिलेभर में पुलिस अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चल रही है।
इसी क्रम में लालकुआं कोतवाली पुलिस भी लगातार ऐसे तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट में भी कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है और पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।