उत्तराखंड
Lalkuan News: लालकुआं में बस स्टॉपेज बनाने को लेकर देखें ये ताजा अपडेट:-
Lalkuan News: लालकुआं में बस स्टॉपेज बनाने को लेकर देखें ताजा अपडेट:-
लालकुआं (नैनीताल
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं। शहर में बस स्टॉपेज की समस्या को दूर करने के क्रम में प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही लगभग शुरू कर दी है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र दिया था जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक, परिवहन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पत्र लिखते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने को निर्देश दिए थे। जिसके बारे में अग्रिम कार्यवाही की जानकारी देते हुए लक्ष्मण खाती ने बताया कि उनकी सभी विभागों के अधिकारियों से उनकी दूरभाष पर वार्ता हुई है और जल्द ही टीम लालकुआं में जमीन तलाशने पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि विधायक से लेकर सांसद और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं इसलिए बस स्टॉपेज बनाने को लेकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लालकुआं जंक्शन संपूर्ण कुमाऊं का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है और यहां से साउथ इंडिया से लेकर देश के अधिकांश हिस्सों को ट्रेन आती और जाती हैं ऐसे में बड़ी संख्या में यहां पर तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं साथ ही स्थानीय निवासी भी आवागमन के लिए बस का इंतजार करते रहते हैं मगर बस स्टॉपेज नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते उन्होंने सांसद अजय भट्ट से इस समस्या को लेकर वार्ता की तत्पश्चात डीएम ने अपने स्तर से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्टॉपेज बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने परिवहन परिवहन निगम के अधिकारियों से भी कहा है कि सभी बस ड्राइवर लालकुआं में यात्रियों को लेने के लिए बस जरूर रोकें जब तक बस स्टॉपेज का काम पूरा नहीं हो जाता। लक्ष्मण खाती ने बताया कि कोशिश रहेगी कि ऐसी जगह का चिन्हीकरण किया जाए जहां भविष्य में बस अड्डा भी बनाया जा सके।