उत्तराखंड
Lalkuan News: बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित
Lalkuan News: बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित
हल्दूचौड़ (नैनीताल)
गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ जि-नैनीताल में गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक जप दीपयज्ञ एवं हवन के कार्यक्रम किए गए।
हल्दूचौड़, हल्द्वानी, लालकुआं, पंतनगर, बिंदुखत्ता, राघव नगर से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भोजनालय सुरक्षा संस्कार शाला यज्ञशाला अन्य विभाग में कल रात से ही लगातार सेवा दी।
3000 से अधिक लोगों ने आथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
आज 2 फरवरी को पांच पारी में संस्कार कार्यक्रम संपन्न किए गए।
सुबह 6:30 सुबह 8:00 सुबह 11:30 और दोपहर 12:30 बजे यज्ञोपवीत संस्कार की चार पारी चली जिसमें हर पारी में लगभग 120 बटुकों ने गायत्री मंत्र क दीक्षा ली।
प्रातः 9:00 बजे एक पारी मुंडन संस्कार और विद्यारंभ संस्कार , दीक्षा की भी चली। लगभग 510 संस्कार कराने सम्पन्न वाली टीम में, महेश चंद्र तिवारी डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी, नारायण दत्त शर्मा डॉक्टर पंकज कांडपाल, रविंद्र तिवारी, हरि नंदन ओली, सरस्वती सुयाल, दीप्ति भट्ट, मीरा तिवारी, सोनी कश्मीरा, प्रभाव भट्ट, गीता कर्नाटक आदि थे