उत्तराखंड
(लालकुआं) रजिस्ट्रार-कानूनगो मोहित बोरा के ट्रांसफर से नाराज सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, ट्रांसफर रद्द करने की उठाई मांग
लालकुआं। तहसील लालकुआं में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा के स्थानांतरण पर जहां कई संगठन एवं क्षेत्रवासी लामबंद हो उठे हैं तो इसी क्रम में सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम द्वारा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की है उमेद राम ने ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी को सौंपी है। ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआं तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं होने की वजह से क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यहां कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो का ट्रांसफर करने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मोहित बोरा के द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कोरोना काल में भी दिन रात मेहनत और ईमानदारी से काम करके क्षेत्रवासियों तक प्रशासनिक मदद की पहुंचाने का काम किया था। ऐसे में वह अपने संगठन के माध्यम से निवेदन करते हैं कि रजिस्ट्रार-कानूनगो मोहित बोरा का ट्रांसफर रोका जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो संगठन और क्षेत्रवासी मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।