उत्तराखंड
(लालकुआं/रूद्रपुर) एक्शन में आरपीइफ, 7 को किया गिरफ्तार, लेडी सिंघम मनीषा ने भी की ये कार्यवाही
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं। अग्निपथ योजना का देश भर में हो रहे विरोध के चलते आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स पूरे अलर्ट मोड पर है यहां आरपीएफ इंस्पेक्टर तरुण वर्मा के नेतृत्व एवं उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में आरपीएफ लगातार कार्यवाही कर रही है। बताते चलें कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए पहुंच गए इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए इस दौरान संपर्क क्रांति ट्रेन का भी आगमन हो रहा था हालात काबू में रहे इसके दृष्टिगत आरपीएफ ने मौके से 7 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी तो वही लालकुआं में भी बंद रेलवे फाटक के नीचे से दुपहिया वाहन को निकालने के विरुद्ध आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है।
यहां लालकुआं आरपीएफ चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर मनीषा मीणा जिन्हे ने कुछ दिन पूर्व हुए व्यापारियों के विरोध का अकेले सामना करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के बाद अब लेडी सिंघम मनीषा के नाम से प्रसिद्धि मिली है उन्होंने भी लगातार रेलवे फाटक के नीचे से दुपहिया वाहन निकलने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है इसी क्रम में उन्होंने 3 लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी दशा में सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं एवं नियमों का उल्लंघन ना करें यदि नियम विरुद्ध कोई कार्य करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ रेल अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।