उत्तराखंड
लालकुआं। हाईवे बनाने के बजाय सिर्फ खानापूर्ति कर रही डबल इंजन की सरकार, रामबाबू मिश्रा:- पूर्व चेयरमैन
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं स्थित अपने कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की मौजूदा समय में रुद्रपुर से लेकर लालकुआं और लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक नेशनल हाईवे 109 की दुर्दशा से सभी लोग भली भांति परिचित हैं। मगर डबल इंजन की सरकार इसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से बनाने के बजाय सिर्फ डामर डालकर खानापूर्ति कर रही है।
उन्होंने कहा की यहां आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार दुर्घटनाओं में लोग चोटिला भी हो चुके हैं। बावजूद इसके सरकार की अनदेखी आम जनमानस पर भारी पड़ रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक यहां पहाड़ों पर घूमने आते हैं मगर सड़कों की दुर्दशा की वजह से पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा राज्य और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है फिर भी नेशनल हाईवे का निर्माण कछुआ गति से चलना दुर्भाग्य की बात है।