उत्तराखंड
(लालकुआं) CDS विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु पर पूर्व सैनिक संगठन एवं व्यापार मंडल ने की शोक सभा, मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है इसी क्रम में यहां शहीद स्मारक पर एकत्र हुए भूतपूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया इस दौरान तमाम पूर्व सैनिकों सहित वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत का इस तरह से चले जाना एक अपूरणीय क्षति है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने तीनों सेनाओं में आपसी तालमेल बिठाने के लिए बेहतर कार्य किए, ऐसे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु का समाचार मिलना अत्यंत दुखद है उन्होंने सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य जवानों की मृत्यु पर वह गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही यहां शोक सभा का आयोजन कर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र के तमाम भूतपूर्व सैनिक, संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष, दीवान सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, नंदन सिंह राणा, रमेश कुनियाल, भुवन पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर पांडे सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।