उत्तराखंड
लालकुआं अपडेट:- सर्वसम्मति से जीवन कबडवाल बने लालकुआं बचाओ संघर्ष से समिति के संयोजक
लालकुआं अपडेट:- सर्वसम्मति से जीवन कबडवाल बने लालकुआं बचाओ संघर्ष से समिति के संयोजक
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
राजीव नगर बंगाली कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में लालकुआं बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई जिसमें सभी लोगों ने जीवन कबडवाल को सर्वसम्मति से संयोजक मनोनीत किया।
बैठक का उद्देश्य लालकुआं में नगर क्षेत्र से सटी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी, संजय नगर हाथीखाना, खड्डी मोहल्ला को रेलवे और फॉरेस्ट द्वारा की जा रही मनमानी और बार-बार अतिक्रमणकारी बताकर उन्हें हटाने के संबंध में थी जिसमें समिति के लोगों ने एकजुटता का संकल्प लेते हुए कहा कि यहां लोग वर्षों से निवास करते आ रहे हैं मगर समय-समय पर कभी रेलवे तो कभी वन विभाग यहां बसे लोगों को अतिक्रमणकारी बताकर उजाड़ने का प्रयास करता रहता है इस बार फिर से ऐसा ही किया जा रहा है जिससे परिवारों में दहशत व्याप्त है।
सभी लोगों ने बैठक में आपसी समन्वय से बनाते हुए स्थाई संघर्ष का ऐलान किया है और पूरे मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात करने की रणनीति बनाई है समिति का कहना है कि ऐसे बार-बार किसी को उजाड़ना न्याय संगत नहीं है क्योंकि लोग अपने जीवन की जमा पूंजी लगाकर घर बनाते हैं ऐसे में बार-बार विभागों द्वारा नाप-जोख करके लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। समिति पूरे मामले पर विधि सम्मत तरीकों को अपना कर हर पहलुओं पर काम कर रही है।
