उत्तराखंड
लालकुआं (उत्तराखंड) एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, कांग्रेसी नेता रमेश कुमार ने एसएसपी से दूरभाष पर की बात….
लालकुआं
निकटवर्ती क्षेत्र के संजय नगर द्वितीय निवासी सतीश आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अपने पिता रमेश राम पर दो व्यक्ति द्वारा घातक प्रहार किए जाने के संबंध में दो युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
सतीश आर्य द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि उनके पिता रमेश राम बीती 16 नवंबर को शाम 4:00 बजे जंगल से बकरियों को चराकर घर की ओर आ रहे थे कि रास्ते में दो युवक अजय कुमार आर्य पुत्र किशन राम निवासी संजय नगर तृतीय और सूरज कुमार आर्य पुत्र प्रताप राम आर्य निवासी तिवारी नगर द्वारा बौड़खत्ते के रास्ते में रास्ते में रोककर उनके पिता से बकरी छीन कर ले जाने लगे विरोध करने पर उनके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कई की गई।
इस दौरान पाटल से उनके पिता पर घातक प्रहार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनका मुंह फट गया चीख पुकार मचाने पर उक्त युवक मौके से फरार हो गए इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से वह अपने पिता का इलाज करवाने उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त लोग नशेड़ी व अराजक किस्म के हैं और भविष्य में उनके साथ किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं उन्होंने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 323, 324 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस एससी विभाग के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का प्रकोप लगातार पड़ रहा है जिस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिस पर एसएसपी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। वही पीड़ित परिवार ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इधर श्रमिक कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम ने कहा है कि अवैध नशे के प्रकोप से बचाने के लिए प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करें अन्यथा क्षेत्रवासी आंदोलन को भी बाध्य हो सकते हैं।