उत्तराखंड
लालकुआं (उत्तराखंड) BJP मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनहित की इन मांगों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें ये खास रिपोर्ट:-
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उनके साथ मंडल महामंत्री अरुण जोशी, सुरेंद्र लोटनी एवं उपाध्यक्ष हरीश नैनवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश तिवारी शामिल रहे। ज्ञापन देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि बंगाली कॉलोनी वासियों को लालकुआं आने में लगभग 3 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बाजार तक आना पड़ता है इसलिए बंगाली कॉलोनी से लेकर स्टेट बैंक तक एक पैदल पुल बना दिया जाए ताकि यहां के लोगों का आवागमन सुलभ हो सके। वही नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के बाद वहां बचे हुए मलबे को वन निगम डिपो नंबर 3 में डलवा दिया जाए ताकि डिपो में बारिश की वजह से होने वाले अत्यधिक जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिल सके। इधर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि लालकुआं क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्वांचल और बिहार के लोग निवास करते हैं मगर रेलगाड़ियों की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को अपने घरों तक आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी क्षेत्रवासी निवेदन करते हैं कि एक सुपरफास्ट ट्रेन लालकुआं से बरेली, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, मऊ, बलिया और छपरा होते हुए हावड़ा स्टेशन तक चलाई जाए तो वहीं एक अन्य सुपरफास्ट ट्रेन लालकुआं, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, छपरा होते हुए हावड़ा तक चलाई जाए ताकि लालकुआं में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को अपने घर आने जाने में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके। ज्ञापन में कहा गया कि यदि रेलगाड़ियां अविलंब चलाई जाती हैं तो समस्त क्षेत्रवासी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के आभारी रहेंगे।