उत्तराखंड
(लालकुआं) प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनावों में महिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा ने चलाया व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क अभियान, कई दावेदारों की छूटे पसीने।
लालकुआं ब्रेकिंग
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनावों को लेकर जहां एक ओर तमाम प्रत्याशी व्यापारी वर्ग के वोट को अपने पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं मातृ शक्ति के तौर पर महिला उपाध्यक्ष के पद पर गीता शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की है, उनके समक्ष कांग्रेस पृष्ठभूमि की मीना रावत इस पद पर चुनाव लड़ रही हैं, हालांकि विजेता कौन होगा यह तो 31 मई के बाद सुनिश्चित हो जाएगा। मगर दावेदारों के क्रम में गीता शर्मा और उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा चुनाव प्रचार अपने आप में उनके पक्ष में माहौल बनाए हुए है, गीता शर्मा की बात करें तो वह पूर्व में नगर पंचायत लालकुआं की सभासद रह चुकी हैं इसके अलावा सामाजिक गतिविधियों में उनका हमेशा योगदान बना रहता है। गीता शर्मा क्षेत्रवासियों के सुख दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं इतना ही नहीं उनके परिवार के सभी सदस्य सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा सहभागिता करते दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल चुनाव परिणाम का समय दूर है मगर मतदान से पूर्व गीता शर्मा लालकुआं मुख्य बाजार से लेकर गौला रोड एवं 25 एकड़ रोड के व्यापारियों सहित लालकुआं नगर इकाई के तमाम व्यापारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार महिला सीट के एवज में बतौर महिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा को क्षेत्र के सम्मानित व्यापारीगण वोट रूपी आशीर्वाद दे सकती है।