Connect with us

उत्तराखंड

Lalkuan/Dehradun: STF ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट का साइबर ठग गिरोह पकड़ा, लालकुआं का युवक भी शामिल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बैठकर एक साइबर ठग गिरोह अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को चूना लगा रहा था। एप्पल और माइक्रोसाफ्ट का फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने वाले इस गिरोह को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व थाना पटेलनगर पुलिस की टीम ने दबोच लिया।

गिरोह कंप्यूटर में बग या पापअप भेजकर गड़बड़ी ठीक करने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया और बड़े पैमाने में लैपटाप-मोबाइल समेत इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि उन्हें गोपनीय माध्यम से सूचना मिली थी कि सहारनपुर रोड स्थित चमन विहार में आइ क्रिएट साल्यूशंस कंपनी के नाम से एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। जिस पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और बीते मंगलवार को पटेलनगर थाना क्षेत्र में चमन विहार स्थित उक्त कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP Nainital के निर्देश पर यहां हुड़दंगियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ चलाया गया "ऑपरेशन रोमियो" देखें रिपोर्ट:-

इस दौरान कॉल सेंटर में 11 व्यक्ति उपस्थित थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई माह से दून में कॉल सेंटर चला रहे हैं। अमेरिका-कनाडा आदि देशों में एक्स-लाइट साफ्टवेयर के माध्यम से कॉल धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। आरोपितों ने बताया कि खुद को एप्पल या माइक्रोसाफ्ट का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों को भ्रमित करते थे।

खुद ही फर्जी पापअप व बग भेजकर आरोपित विदेशी नागरिकों को कहते थे कि आपके कंप्यूटर सिस्टम में पोर्न साइट देखी गई है, जिसके कारण आपके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है और सिस्टम की विंडो करप्ट हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए आरोपित उनके कंप्यूटर में टीम व्यूवर, अल्ट्रा व्यूवर व एनी डेस्क आदि एप के माध्यम से कंप्यूटर का एक्सिस प्राप्त कर लेते थे और फिर पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठते थे।

यह भी पढ़ें 👉  OMG : बहू ने सास की हत्या करने को डॉक्टर से पूछा दवा का नाम, और फिर.......

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 13 लैपटाप, दो वाईफाई राउटर, तीन स्विच, एक मीडिया कनर्वटर, एक एक्सटेंशन, 10 लैपटाप चार्जर, पांच माउस, 10 हेड फोन, चार मोबाइल फोन आदि उपकरण बरामद किए गए। एसटीएफ के अनुसार उपकरणों की जांच में स्पष्ट हुआ कि सैकड़ों विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया गया है।

हालांकि, अभी ठगी गई धनराशि की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन पुलिस के अनुसार अब तक करोड़ों की धोखाधड़ी की जा चुकी है। पकड़े गए गिरोह में ज्यादातर आरोपित देहरादून के ही हैं। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से निरीक्षक विकास भारद्वाज, निरीक्षक एनके भट्ट, उप निरीक्षक बिपिन बहुगुणा आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: वरिष्ठ IFS डॉ पराग मधुकर धकाते को मिली ये अहम जिम्मेदारी

गिरोह में लालकुआं (नैनीताल) का युवक भी शामिल

एसएसपी एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में ज्यादातर उत्तराखंड निवासी हैं। वहीं, एक युवक मूल रूप से मणिपुर और एक पंजाब का रहने वाला है।

आरोपितों की पहचान सौरभ वशिष्ठ निवासी गौतम नगर काशीपुर हाल निवासी कैपिटल पैराडाइज सोसाइटी पथरी बाग, दीपक भट्ट निवासी लालकुआं नैनीताल, मुकेश मित्तल निवासी दून डिवाइन सोसाइटी राजपुर, गुरुप्रीत सिंह पवांर निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर, विशाल थापा निवासी राजेंद्र नगर, शुभम सेमवाल निवासी कारगी चौक बंजारावाला, सुनील गुरुंग निवासी कांवली रोड, अभिषेक वर्मा निवासी एमडीडीए कॉलोनी चंद्र रोड, फोटोखो निवासी पुदुनमई मणिपुर हाल निवासी आरकेडिया ग्रांट, राजीव कुमार भट्टी निवासी जौडिया होशियारपुर पंजाब और मुदस्सिर निवासी पैसीफिक गोल्फ स्टेट सहस्रधारा रोड के रूप में हुई है।

स्रोत im

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823