उत्तराखंड
Lalkuan/Halduchaud: ग्राफिक एरा के छात्र दीपांशु की मौत के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज, देखें अपडेट
Lalkuan/Halduchaud: ग्राफिक एरा के छात्र दीपांशु की मौत के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज
हल्दूचौड़ निवासी और ग्राफिक एरा के छात्र दीपांशु पांडे की हल्द्वानी के जंगल में संदिग्ध मौत के मामले में पिता गोपाल दत्त पांडे की तहरीर पर पुलिस ने सुमित यादव नाम के व्यक्ति पर संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक छात्र के पिता गोपाल दत्त पांडे ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी जिसमे लिखा कि उनके पुत्र दीपांशु और उसके मित्र सुमित यादव का पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
सुमित यादव नाम का युवक लगातार उनके पुत्र का मानसिक रूप से उत्पीड़न कर उसे परेशान कर रहा था उनके द्वारा कई बार उसे समझाया भी गया परंतु वह नहीं माना और उनके पुत्र दीपांशु को फोन कॉल के अलावा मैसेज करके और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी परेशान करता रहा।
दिनांक 7 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:30 बजे उनका पुत्र ग्राफिक एरा कॉलेज के लिए घर से निकला मगर दोपहर को दीपांशु का कॉल आया और उसने घर के सदस्यों से बात करते हुए बताया कि वह कॉलेज से घर आ रहा है।
मगर थोड़ी देर बाद सुमित यादव ने कॉल करके बताया कि दीपांशु मर गया है और धमकी दी कि उसे इस मामले में फंसाया गया तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। परंतु थोड़ी देर बाद पुनः सुमित यादव को जब घर वालों ने वीडियो कॉल किया तो वीडियो कॉल पर भी उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है अगर मैं फंसा तो बाहर आकर तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।
उन्होंने तहरीर में लिखा कि इस मामले की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी और उन्हें शक है कि इस पूरी घटना में सुमित यादव के अलावा अन्य तीन-चार लोग भी शामिल हो सकते हैं।
अब पीड़ित परिवार ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। मृतक दीपांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे की तहरीर पर पुलिस ने सुमित यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108, 351 (2), 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इधर समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।