उत्तराखंड
Lalkuan/Halduchaud: पंखुड़ियां संस्था द्वारा इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
Lalkuan/Halduchaud: पंखुड़ियां संस्था द्वारा इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ में पंखुड़ियां सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के सीजन-14 के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान क्षेत्र की कई हस्तियों को संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया।
सम्मान पाने वाले व्यक्तियों में एडवोकेट प्रकाश सनवाल को जीएसटी एवं इनकम टैक्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। वहीं समाजसेवी एवं भाजपा नेता लाखन सिंह मेहता को भी सम्मानित किया गया।
इधर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला को हल्द्वानी रत्न व हल्द्वानी गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कमलेश चंदोला द्वारा हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा में समाजसेवा के क्षेत्र में तमाम उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली प्रियंका फुलेरा को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रियंका फुलेरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा के पर चर्चा 2023 के कार्यक्रम हेतु शुभकामना पत्र दिया जा चुका है इसके अलावा आम्रपाली यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें बेस्ट टीचिंग अवार्ड 2024 से भी सम्मानित किया जा चुका है।
बताते चलें की पंखुड़ियां सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा लंबे समय से कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और इस मंच के माध्यम से क्षेत्र की कई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिला है सम्मानित होने वाले लोगों ने समिति के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट को सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई उनके साथ रोहन चौधरी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रख्यात समाजसेवी शुभम अंडोला, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कौस्तुभ चंदोला, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेठा देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, बीडी खोलिया, भैरवदत्त खोलिया, एडवोकेट राजीव बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, इंदर सिंह बिष्ट, बॉबी सम्मल, कैलाश बमेटा, संतोष भट्ट सहित तमाम लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।