उत्तराखंड
लालकुआं/रुद्रपुर ब्रेकिंग। गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल, रेंजर सहित दो वन कर्मियों को लगे छर्रे, देखें वीडियो:-
लालकुआं/रुद्रपुर ब्रेकिंग। गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल, रेंजर सहित दो वन कर्मियों को लगे छर्रे
वन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं तो वहीं वन कर्मियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के पीपलपडाव जंगल थापा नगला का है जहां गश्त के दौरान वन माफियाओं और वन कर्मियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और माफियाओं ने वन कर्मियों पर सीधे गोलियां चला दी।
जवाब में वन विभाग की टीम ने कई हवाई फायर भी किया इस दौरान टांडा वन क्षेत्र के रेंजर रूपनारायण गौतम के छर्रे लगे हैं तो वहीं दो वनकर्मी भी घायल हो गए हैं जिन्हें रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों ने वन कर्मियों के पास अच्छी क्वालिटी के असलहों की बात को प्रकाशित किया था ऐसे में अब वन विभाग को अपने कर्मियों को सटीक और अच्छी क्वालिटी के असलहै उपलब्ध कराने की मांग को बल मिल गया है।
वन कर्मियों का जिम्मा जंगल में वन्यजीवों और वन संपदा को माफियाओं से बचाने का होता है मगर बड़े पैमाने पर वन माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं पूर्व में भी तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत वन माफियाओं और वन कर्मियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी जिसमें से एक वन दरोगा जंगल में खो गए थे जिन्हें सुबह होने पर रेस्क्यू किया गया।