उत्तराखंड
(लालकुआं) यशपाल आर्या के काफिले पर हमले से गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस महानिदेशक को भेजा ज्ञापन
लालकुआं
रिपोर्टर- शैलेन्द्र कुमार सिंह
बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के विरोध स्वरूप लालकुआं पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड शासन को प्रेषित ज्ञापन की प्रति कोतवाल संजय कुमार को सौंपी। इस दौरान कांग्रेसियों ने उक्त प्रकरण में शासन प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की एवं दोषियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। कांग्रेसियों ने कहा कि वर्तमान समय में जब विधायक व मंत्री पद पर विराजमान सम्मानित जनप्रतिनिधियों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है ऐसे में कांग्रेसियों ने तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलोनी, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, प्रदेश सचिव विधि प्रकोष्ठ जितेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र खनवाल, गुरुदयाल सिंह मेहरा, रवि शंकर तिवारी, गिरधर बम, बी डी खोलिया, कैलाश चंद्र दुम्का, दया किशन बमेटा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, गोविंद दानू, सरस्वती ऐरी सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।