उत्तराखंड
लालकुआं। 3 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिक संगठन एवं युवा संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, ये हैं मुख्य मांगें
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
एंकर:- उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आजीविका कमाने आए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के शोषण के खिलाफ सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन एवं प्रगतिशील युवा संगठन द्वारा संयुक्त रुप से तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मजदूरों का शोषण रोकने एवं दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को उचित मुआवजा देने साथ ही मजदूरों को कार्य के दौरान जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।
इस दौरान दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसील परिसर में नारेबाजी भी की वही सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन के अध्यक्ष उमेद राम एवं प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में निर्माण कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य बाहरी राज्यों से आकर श्रमिक कार्य कर रहे हैं मगर उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा ऐसा ही ताजा मामला बागेश्वर का है जहां एक ठेकेदार द्वारा दीपावली के दिन अमरोहा उत्तर प्रदेश के 2 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था कार्य के दौरान पैर फिसलने से दोनों मजदूरों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। यदि श्रमिकों के पास उचित सुरक्षा उपकरण होते तो उनकी जान बच सकती थी।
दोनों ने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों का शोषण ठेकेदारों द्वारा किया जाता है मगर सुविधाओं के नाम पर मजदूरों को कुछ नहीं दिया जाता ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं साथ ही दुर्घटना में मारे जाने वाले मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि श्रम आयुक्त, कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी को भी भेजी गई।
इस दौरान ज्ञापन देने और नारेबाजी करने वालों में मुख्य रूप से उमेद राम, रमेश कुमार, गणेश राम, दीवान कुमार, प्रेम कुमार, बसंत राम, जितेंद्र, धर्मेंद्र मिश्रा, रविंद्र, निशिकांत, ललित कुमार, शमशुल, हरीश चंद्र, राजपाल, हरीश राम, संजय कोहली, संजय कुमार, कुंदन राम आदि मौजूद रहे।