उत्तराखंड
(उत्तराखंड) एक्शन में CM पुष्कर सिंह धामी, भू-कानून सहित इन मुद्दों पर की ताबड़तोड़ बड़ी घोषणाएं
विधानसभा सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने भू-कानून सहित तमाम मुद्दों पर ताबड़तोड़ घोषणाएं की उनकी इन घोषणाओं को आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीदेव सुमन मेधावी छात्रवृत्ति योजना को 150 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये, डॉक्टर शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति प्रतिमाह 250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, पटवारी, लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत सहायकों को 10 हजार रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि, हर सरकारी स्कूल में शौचालय जबकि छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाने की घोषणा की।
वहीं कोविड काल में अपनी जान हथेली पर रखकर काम करने वाले पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक को 10 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दिए जाने और कोविड के कारण विधायक निधि में की जा रही एक करोड़ रुपए की कटौती को भी हटाने की उन्होंने घोषणा की ऐसे में अब विधायकों को पूरी विधायक निधि मिल सकेगी। इधर कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया के पूर्व सैनिकों को हाउस टैक्स में राहत और राजकीय महाविद्यालय के लगभग 1 लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए जाने की घोषणा उन्होंने की।
इन सब में सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने भू-कानून को लेकर घोषणा करते हुए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया संभवत यह कमेटी सर्वदलीय भी हो सकती है जो भू-कानून के संबंध में सरकार को सुझाव देगी।