उत्तराखंड
(बड़ी खबर) सेंचुरी मिल से बाहर किए गए श्रमिकों के समर्थन में लालकुआं में दहाड़ा सुराज सेवा दल का शेर, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, अंत में तहसीलदार ने लिया ज्ञापन, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो:-
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
शहीद स्मारक पर धरना दे रहे सेंचुरी पेपर मिल के ठेका श्रमिकों को बाहर किए जाने के बाद यहां शंकर जोशी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में आज सुराज सेवा दल ने श्रमिकों को समर्थन देते हुए शहीद स्मारक से लेकर सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य द्वार होते हुए तहसील लालकुआं तक धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान सुराज सेवा दल के नेतृत्वकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और जिला अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी एवं उनके संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया जाना था।
मगर तहसीलदार के मौके पर नहीं मिलने पर यह मामला उल्टा ही पड़ गया। सूरज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी तहसीलदार के ना होने पर बुरी तरह बिफर पड़े। इस दौरान नायब तहसीलदार ने उनकी तहसीलदार से दूरभाष पर वार्ता भी कराई मगर उन्होंने कहा कि जब पूर्व में ही आज के कार्यक्रम की सूचना दी गई थी तो यहां पुलिस प्रशासन के अलावा तहसीलदार को भी मौजूद रहना चाहिए था मगर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से ही अफसरशाही हावी हो चुकी है इसलिए श्रमिक हित की बात यहां नहीं हो पा रही है।
हालांकि बाद में तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेने की बात कही मगर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी की उनसे उनकी गैर मौजूदगी को लेकर तीखी नोंकझोंक प्रारंभ हो गई और रमेश जोशी ने कहा कि जब हमने आपको पूर्व में ही सूचना दे दी थी तो आपको यहां मौजूद रहना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन लगातार श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहा है मगर जिला प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है इसके अलावा बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण मिल द्वारा किया जा रहा है मगर क्षेत्र की जनता की कोई सुध लेवा नहीं है उन्होंने मौके पर ही अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग 4 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार ज्ञापन दिए जाने पर सहमति बनी मामले में तहसीलदार ने कहा की यहां आए सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है और उनसे ज्ञापन ले लिया है उन्होंने कहा कि वह ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रेषित करेंगे।
वही सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि मिल प्रबंधन जल्द ही बाहर किए गए श्रमिकों को भर्ती नहीं करता है तो इसी प्रकार से एक जन आंदोलन किया जाएगा और मिल प्रबंधन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। इधर श्रमिकों ने भी सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं मौके पर पहुंचे सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित किया।