उत्तराखंड
(बड़ी खबर लालकुआं) नगर पंचायत लालकुआं के इस मामले से जुड़ी एक और जांच पहुंची निदेशालय
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं में हो रही भारी अनियमितताओं के संबंध में एक जांच फिर से निदेशालय पहुंच चुकी है। तो वहीं पूर्व में वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा दी गई एक जांच को निदेशालय स्तर से कराने हेतु प्रार्थना पत्र भी निदेशालय के उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है जिस पर संभवत जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। विदित रहे की आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा शहरी विकास निदेशालय के निदेशक को प्रेषित एक शिकायती पत्र दिनांक 15 जून 2022 को भेजा गया था। जिसके बाद निदेशालय के पत्र संख्या 050102/2 एस.ई.सी/जेड/13/2022 दिनाक 15/06/2022 के तहत शिकायती पत्र से संबंधित जांच शहरी विकास विभाग के निदेशक ललित मोहन रयाल द्वारा नगर निगम हल्द्वानी में तैनात नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को सौंपी थी। जिससे संबंधित पत्र की एक प्रति सतीश कुमार को भी निदेशालय द्वारा भेज दी गई थी।
सतीश कुमार को जांच के संबंध में जानकारी पता लगी जिसके बाद उन्होंने देहरादून पहुंच कर शहरी विकास निदेशालय में दूसरा शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नगर पंचायत लालकुआं में मौजूदा समय में अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा जिनके कार्यकाल में अनियमितताएं हो रही हैं वह पूर्व में नगर निगम हल्द्वानी में तैनात रह चुकीं हैं जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने निष्पक्ष जांच हेतु पूरे प्रकरण की जांच निदेशालय स्तर से कराए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र निदेशालय में प्रेषित किया है।
इधर जानकारी प्राप्त हुई है कि अब आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार शिकायती पत्र के आधार पर जांच निदेशालय स्तर पर की जाएगी जिससे कि कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गौरतलब है कि नगर पंचायत लालकुआं द्वारा दिनांक 05 जून 2022 को एक समाचार पत्र में मीटिंग हॉल के सौंदर्यीकरण एवं कार्यालय परिसर के भवन की डेंटिंग पेंटिंग के कार्य से संबंधित अनुमानित लागत 5 लाख 80 हजार रुपए का टेंडर प्रकाशित किया गया था। हालांकि मीटिंग हॉल के सौंदर्यीकरण का कार्य एवं कार्यालय के बाहर की क्षतिग्रस्त दीवारों पर प्लास्टर इत्यादि पूर्व में ही हो चुका था इससे संबंधित शिकायत सतीश कुमार द्वारा पुनः निदेशालय को भेजी गई है।