उत्तराखंड
(बड़ी खबर लालकुआं) अग्निवीर भर्ती रैली के विरोध स्वरूप रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से किया सुरक्षा मार्च पास्ट…..
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
अग्निवीर रैली भर्ती के विरोध में दंगा अथवा धरना प्रदर्शन के मद्देनजर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दंगारोधी उपकरणों के साथ सुरक्षा मार्च पास्ट किया गया। मामले की जानकारी देते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के इंस्पेक्टर अरुण वर्मा ने कहा कि उन्हें सूचना इकाई द्वारा जानकारी मिली कि अग्निवीर रैली भर्ती के विरोध में जगह जगह पर युवकों द्वारा दंगा या फिर प्रदर्शन किया जा रहा है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय रेलवे पुलिस को साथ लेकर प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर मार्च पास्ट किया गया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन से लेकर गोला रोड स्थित रेलवे फाटक तक सुरक्षा मार्च पास्ट किया गया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस और जीआरपी संयुक्त रूप से समय-समय पर अभियान चलाती रहती है इसी क्रम में यहां अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा रेलवे की संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग भी नियम विरुद्ध कार्य करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।