उत्तराखंड
(बड़ी खबर) भाजपा की नवनिर्मित नैनीताल जिला कार्यकारिणी में दिखा कालाढूंगी का दबदबा आखिर क्यों, पढ़ें ये खास रिपोर्ट:-
नैनीताल/हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी की नैनीताल जनपद की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसमे जिलेभर के 15 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें कालाढूंगी विधानसभा के नेताओं का खास दबदबा देखने को मिल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें 15 भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हालांकि यह कार्यकारिणी चर्चाओं का विषय बन चुकी है क्योंकि इस कार्यकारिणी में कालाढूंगी विधानसभा के 6 नेताओं को अहम जिम्मेदारियों से नवाजा गया है। जिसमें रमेश सुयाल और लाखन निगलटिया को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है और जिला महामंत्री नवीन भट्ट, जिला मंत्री प्रमोद बोरा, जिला कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह बोरा व जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट को बनाया गया है और यह सभी नेतागण कालाढूंगी विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं।
जबकि जिला मुख्यालय के तौर पर अपनी पहचान वाले हल्द्वानी शहर से मात्र 3 लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिसमे प्रतिभा जोशी व हरी मोहन अरोड़ा को जिला उपाध्यक्ष, विनीत अग्रवाल को जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं भीमताल से तीन नेताओं को जिसमें रंजन सिंह बर्गली को जिला महामंत्री, नितिन राणा व बहादुर नगदली को जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही नैनीताल से प्रकाश आर्य को जिला मंत्री, रामनगर से श्रीमती रुचि गिरी शर्मा को जिला उपाध्यक्ष और लालकुआं से एक मात्र नेता दिनेश खुल्बे को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में विधानसभा चुनावों 2022 में चर्चाओं में रही लालकुआं विधानसभा में से सिर्फ एक नेता को जिम्मेदारी देकर बाकी अन्य को दरकिनार कर देना कई सवाल खड़े करता है तो वही कालाढूंगी विधानसभा से 6 नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी देना भी चर्चाओं का विषय बन चुका है। वहीं अब सक्रिय कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने वाला भाजपा संगठन खुद अपने चक्रव्यूह में फंसता दिखाई दे रहा है।