उत्तराखंड
(मिशन 2022) यहां हुई वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान की अहम बैठक, क्षेत्रवासियों की सुनी जनसमस्याएं
लालकुआं/गौलापार।
लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत गौलापार के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र किशनपुर धार में भाजपा नेता धन सिंह बोरा के सानिध्य में आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का उन्होंने गुलदस्ता भेंट करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बताते चलें कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी से तमाम नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं इसी क्रम में क्षेत्रवासियों का कहना है कि वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान को भी टिकट मिलना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं ऐसे में यदि पवन चौहान को पार्टी टिकट देती है तो समस्त क्षेत्रवासी मिलकर उन्हें चुनाव लड़वाएंगे, वही बैठक में पवन चौहान ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी जिसमें लिंक मार्गो को ठीक करने की बात क्षेत्रवासियों ने उनके समक्ष रखीं।
पवन चौहान ने कहा कि यदि आप सभी का आशीर्वाद मिलता है तो क्षेत्रीय जन समस्याओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी को सेवा देते आ रहे हैं और पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी दावेदारी करने का हक है इसे क्रम में वह भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं यदि उन्हें टिकट मिला तो वह है पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ लालकुआं विधानसभा सीट भाजपा के खाते में डालने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान बैठक में मौजूद समस्त क्षेत्रवासियों ने खुले मन से पवन चौहान का समर्थन भी किया।
वहीं युवा भाजपा नेता बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी है और आम जनमानस का जुड़ाव भी पार्टी के प्रति देखने को मिल रहा है हालांकि मौजूदा विधायक से जनता नाराज जरूर है मगर भारतीय जनता पार्टी का क्षेत्रवासी खुलकर समर्थन कर रहे हैं दावेदारी के क्रम में यदि पवन चौहान को टिकट मिलता है तो सभी लोग एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़वाएंगे।