उत्तराखंड
Lalkuan News: कार्यक्रम में उद्घाटन को पहुंचे थे सांसद अजय भट्ट और विधायक मोहन बिष्ट, मौका मिलते ही मसल्स बनाना कर दिया शुरू, देखें शानदार वीडियो
लालकुआं (नैनीताल) पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं वर्तमान में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट एवं लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट नगर पंचायत लालकुआं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पार्क, जरूरतमंदों के लिए कपड़े से लेकर ओपन जिम का शुभारंभ किया गया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने भी शिरकत की।
उद्घाटन कार्यक्रम के तहत जब सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ओपन जिम पार्क में रिबन काटने पहुंचे तो इसके बाद उन्होंने जिम में लगे उपकरणों से व्यायाम करना शुरू कर दिया जहां एक ओर सांसद अजय भट्ट ने व्यायाम करना शुरू किया ठीक उसके बाद डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट भी व्यायाम करने लगे।
इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि आप दोनों नेता पहले से ही फिट है मगर व्यायाम करना सभी को अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए। इस दौरान सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट में संदेश देते हुए कहा कि व्यायाम करने से लोगों का तनाव दूर होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।