उत्तराखंड
नैनीताल। डबल इंजन की सरकार में अराजकता चरम सीमा पर:- इंदर पाल आर्य
नैनीताल। डबल इंजन की सरकार में अराजकता चरम सीमा पर:- इंदर पाल आर्य
उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में गुरुद्वारा में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर पाल आर्य ने डबल इंजन की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन चुका है और आम जनमानस अब डर के साये में जीने को मजबूर है क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही अज्ञात हमलावारों ने दिनदहाड़े गुरुद्वारा कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, इससे जाहिर होता है कि प्रदेश में अराजकता चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में यह घटना घटी है उसे स्पष्ट होता है कि डबल इंजन की सरकार में गुंडई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और इससे पहले महंगाई और बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है ऐसे में जनता जनार्दन डबल इंजन की सरकार को जरूर जवाब देगी क्योंकि निराशा और हताश जनता के पास वोट करना ही एक माध्यम बचा है। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भुगतना पड़ेगा। वहीं नानकमत्ता प्रकरण में उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल उच्च स्तरीय कार्रवाई करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।