उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) दिवंगत श्रमिक नेता डीएन सुयाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित
लालकुआं । सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर मिल लालकुआं में श्रमिक हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले दिग्गज श्रमिक नेता डीएन सुयाल के स्वर्गवास के बाद सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिक नेताओं ने मुख्य गेट पर एकत्र होकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। विदित रहे की देवकी नंदन सुयाल का बीते 14 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज की वजह से इलाज के दौरान निधन हो गया था हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की।
उनके निधन के बाद सेंचुरी पेपर मिल में शोक की लहर दौड़ पड़ी और हर कोई उन्हें याद करता रहा। इधर मिल के मुख्य गेट पर एकत्र होकर यूनियन के पदाधिकारियों एवं श्रमिकों ने एकत्रित होकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी इस दौरान श्रमिक नेताओं ने कहा कि डीएन सुयाल का ऐसे अचानक चले जाना श्रमिकों के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उनके निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से जी0एम0एस0 के बाजपेई सुरक्षा विभाग राजेश खत्री, राजेंद्र सिंह, हेमेंद्र राठौर यूनियन के नेता कैलाश मेलकानी, कैलाश चौसाली, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, एसपी शुल्का, रामसागर मिश्रा, किशन बघरी, प्रमोद राय, अवनीश त्यागी, लीलाधर कबडवाल, दया किशन जोशी, अमरनाथ मिश्रा, गणेश पाठक, गोविंद सिंह नेगी, विजय देवराड़ी, राहुल प्रजापति सहित तमाम श्रमिक मौजूद रहे।
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- राहुल प्रजापति