Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल/बरेली। इतनी भारी मात्रा में चरस के साथ बरेली निवासी दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को लेकर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बरेली के 02 तस्करों को स्विफ्ट डिजायर में 992 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए खन्स्यू से किया गिरफ्तार

   *मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025* को सार्थक करने के उद्देश्य से *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।









     इसी क्रम में *श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* तथा *श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण व *थानाध्यक्ष खन्स्यू श्री रोहताश सिंह* के नेतृत्व में बीती सायं में थाना खन्स्यू क्षेत्र में चैकिंग के दौरान *पतलोट* से *02 तस्करों को स्विफ्ट कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए* गिरफ्तार किया गया।  








     

    उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध *थाना खन्स्यू* में *मु०अ०सं०–19/24 धारा 8/20/60 NDPS Act* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

गिरफ्तारी-
1. अनमोल गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता नि० 38 चन्द्रदीप कॉलोनी बदायूं रोड थाना केंट बरेली उम्र 29 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने दिखाई ताकत, कराया नामांकन, कहा:- सैनिक हूं लड़ना जानता हूं पीछे नहीं हटूंगा, देखें रिपोर्ट और इंटरव्यू

2. अब्दुल वकील पुत्र अब्दुल हमीद नि० सदर बाजार थाना कैंट बरेली उ०प्र० उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी-

अभियुक्त गणों को कार स्विफ्ट डिजायर न० UP25CT-1684 में कमशः 598 ग्राम व 394 ग्राम कुल 992 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की योजना बनाकर आए थे, जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

गिरफ्तारी टीम-
▪️श्री रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष खन्स्यू।
▪️अपर उप०नि० नरेश कुमार।
▪️कानि0 राम सिंह राणा।
▪️रि०कानि0 विशाल दीप।
▪️होमगार्ड भोला दत्त।
▪️चालक संतोष भट्ट।

स्रोत:- मीडिया सैल
(नैनीताल पुलिस)

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823