उत्तराखंड
काम की खबर (उत्तराखंड) अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, शिकायत प्रकोष्ठ का हुआ गठन
देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) प्रदीप रावत ने अभिभावकों के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है।
अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते है।
इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2787028 व ईमेल आइडी [email protected] भी जारी की गई है। इस प्रकोष्ठ में अभिभावक प्रवेश शुल्क, पाठ्य पुस्तक, स्कूल वैन, गणवेश आदि से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन शिकायत पर विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा।
निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे दबाव
शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने बयान जारी कर अभिभावकों को बड़ी राहत दी। पहली अप्रैल से सभी निजी, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय व शासकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस दौरान प्रवेश शुल्क, गणवेश, किताबों आदि को किसी एक बुक सेलर से खरीदने का निजी स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।
कुछ विद्यालय हर साल यूनिफार्म में बदलाव कर रहे हैं। इससे जिन गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के दो से तीन बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं वह इस प्रकार का खर्चा वहन करने की स्थिति में नहीं है। निजी स्कूल के खिलाफ विरोध करने का साहस कोई अभिभावक नहीं उठा सकता है।
अभिभावकों की इस परेशानी के समाधान को मुख्य शिक्षा अधिकारी आगे आए है और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसके माध्यम से अब मुख्यत: निजी विद्यालयों की ओर से की जाने वाली मनमानियों पर रोक लगेगी।
स्त्रोतIM