उत्तराखंड
कालाढूंगी। अब भाजपा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने किया ये काम, जरूर पढ़ें ये खबर
कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत चूनाखान क्षेत्र में भाजपा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा बांटे गए गरीब जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्मे।
कालाढूंगी।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
बीते 19 अक्टूबर को चूनाखान वन परिसर में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर लगाए गए वृहद स्वास्थ्य शिविर में 567 नेत्र रोगियों की जांच की गई थी जिसमें 352 रोगियों को चश्मे की आवश्यकता थी।
चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत शिविर में 352 लोग के आंख की जांच कर उनके चश्मे के नंबर सुनिश्चित किए गए थे उन चश्मों को आज मनोज पाठक द्वारा चूनाखान स्थित अपने फार्म हाउस पर चिन्हित लोगों को वितरित किया गया। बताते चलें कि आज मनोज पाठक के फार्म हाउस पर लोगों की चश्मे लेने हेतु कतार प्रारंभ हो गई अपने ग्रामीण क्षेत्र के लोग चश्मे लेने के लिए बहुत उत्साहित भी दिखे साथ ही वितरण करने वाली टीम में सुनीता आनंदी, गोविंद सिंह बोरा, चंदन सिंह, गणेश तिवारी, पुष्कर खनायक, शंकर दत्त सती सहित दर्जनों लोग वितरण की व्यवस्था में शामिल रहे।
इधर मनोज पाठक ने कहा विगत दिनों सफलतम कैंप का दूसरा चरण चश्मे वितरण का है इसके बाद 66 लोग जो कि ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए हैं उन सब के ऑपरेशन करवाने हेतु उन सबको घर से ले जाने एवं चिकित्सा जांच करवा कर ऑपरेशन हेतु पुनः दोबारा घर से ले जाकर वापस ऑपरेशन करवा कर घर तक छोड़ने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने परस्पर मिलकर पूरी टीम, उनके ऑपरेशन होने वाले मरीजों को यातायात की व्यवस्था उनकी दवाई की व्यवस्था तथा चिकित्सकों की व्यवस्था हो चुकी है साथ ही 10 ऑपरेशन 1 दिन में किए जाएंगे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है।