Connect with us

उत्तराखंड

17 मार्च को एनपीएस कार्मिक करेंगे एनपीएस का होली दहन: डॉ० डी० सी० पसबोला

देहरादून: संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड के आवाह्न पर 17 मार्च को एनपीएस कार्मिक एनपीएस(New Pension Scheme) का होली दहन करेंगे। संयुक्त मोर्चे की मांग है कि राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर उत्तराखण्ड राज्य में भी एनपीएस कार्मिकों के हित में ओपीएस(Old Pension Scheme) की बहाली की जाए।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड(NOPRUF) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के दिन 17 मार्च को एनपीएस होली दहन कार्यक्रम प्रदेश भर में करने का निर्णय संयुक्त मोर्चा द्वारा लिया गया है। जिसमें प्रदेश के समस्त एनपीएस कार्मिक अपने परिवार जनों के साथ अपने-2 क्षेत्रों में एनपीएस की प्रतियों का होली दहन कर पुरानी पेंशन योजना(OPS) की बहाली की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: देवभूमि में नियमों की विरुद्ध खरीदी जमीन, तो होगा मुकदमा दर्ज, देखें ये रिपोर्ट:-

संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के कारण ही राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने-2 राज्यों में एनपीएस व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था का तोहफा दिया है। एनपीएस होली दहन कार्यक्रम से उत्तराखंड सरकार अवश्य ही एनपीएस कार्मिकों की तकलीफ़ को समझने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: देवभूमि में नियमों की विरुद्ध खरीदी जमीन, तो होगा मुकदमा दर्ज, देखें ये रिपोर्ट:-

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय संयोजक मिलिंद बिष्ट, प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत, प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष योगिता पंत , प्रांतीय कानूनी सलाहकार डॉ अजय चमोला, आईटी प्रभारी अवधेश सेमवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल जयदीप सिंह रावत, मंडलीय मंत्री नरेश कुमार भट्ट, मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत, रश्मि गौड़, रजनी रावत, शशि चौधरी, रेनू डांगला, सौरभ नौटियाल, प्रदीप सजवाण, शंकर भट्ट, मुरली मनोहर भट्ट, राजीव उनियाल, माखन लाल आदि इत्यादि सहित समस्त एनपीएस कार्मिक अपना-2 सहयोग देंगे l
.
.
.
.
.
डॉ० डी० सी० पसबोला
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड
📞: 9456113538

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823