उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: बस स्टॉपेज बनाने को धरातल पर उतरे अधिकारी, देखें ये खास रिपोर्ट:-
Lalkuan Breaking: बस स्टॉप बनाने को धरातल पर उतरे अधिकारी, जगह की जा रही चिन्हित
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
लालकुआं नगर में रोडवेज बस स्टॉपेज की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सांसद अजय भट्ट और उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा शुरू की गई पहल अब धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है।
लालकुआं में बस स्टॉपेज की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने परिवहन विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रेलवे डिपार्टमेंट के अधिकारियों को पत्र लिखकर जमीन तलाशने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद आज गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर पंचायत और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने उन्हें जगह दिखाई, पहला स्थान तहसील और हॉट बाजार के निकट पुराने पेट्रोल पंप की भूमि को देखा गया और दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुद्वारे से नीचे की ओर देखी गयी।
अधिकारियों ने जानकारी देते हो बताया कि दोनों जगह ठीक है मगर वह इसकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे इसके बाद कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
वहीं लक्ष्मण खाती ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट और सांसद अजय भट्ट के अलावा खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके क्रम में यहां बस स्टॉपेज की समस्या को दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं और जल्द ही यह काम धरातल पर होता हुआ दिखाई देगा।
बस अड्डा बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले चरण में बस स्टॉपेज की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान सभी विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों के तौर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव, भाजपा मंडल महामंत्री बॉबी सम्मल आदि मौजूद रहे।