उत्तराखंड
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधानसभा में भव्य कार्यक्रम आयोजित, देखें ये खास रिपोर्ट:-
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधानसभा में किया गया भव्य कार्यक्रम
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया।
यहां अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग, जल संस्थान, पशुपालन विभाग, सुरुचि इंडेन गैस सर्विस, आंगनबाड़ी, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने सहित जिला प्रशासन और तमाम विभागों के अधिकारी , कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सेवा, सुशासन और विकास के तहत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भी यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहुउद्देशीय शिविर लगाने के अलावा क्षेत्र की कई हस्तियों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया इतना ही नहीं दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर स्तर पर अच्छा काम कर रही है और आज देशभर में उत्तराखंड को अलग पहचान मिली है जिसकी मुख्य वजह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही है जिनकी बदौलत राज्य चहुंओर विकास की ओर अग्रसर है।
वहीं युवा भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी लालकुआं और हल्दूचौड़ के मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी और रोहित दुम्का ने भी राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार बड़े फैसले लग रहे ले रही है जिसके तहत UCC लागू करना हो या फिर अवैध अतिक्रमण से देवभूमि को मुक्त कराना हो इन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति गंभीर हैं और ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं।
आज उत्तराखंड को देश में अलग पहचान मिली है। जबकि दिव्यांग संतोष बाबू कश्यप ने कहा कि ऐसे शिविर से दिव्यांगजनों को सबसे ज्यादा लाभ होता है क्योंकि एक ही स्थान पर कई विभागों के स्टॉल लगे होते हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान होता है और दिव्यांग लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता।


वहीं समाजसेवी ओमपाल कश्यप ने कहा कि विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यहां लगाया गया बहुउद्देश्यीय शिविर से लोगों को काफी लाभ मिला है और राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर यहां आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को भी काफी लाभ मिला है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे ने किया।


