उत्तराखंड
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर लालकुआं में यहां लगाया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर, मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने दी जानकारी
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार सिंह
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जीआईसी लालकुआं में लगाया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और बहुउद्देशीय शिविर को सफल बनाया जा सके इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने सहित सभी पात्र लोगों की पेंशन लगाने, निशुल्क चिकित्सा जांच, बिजली और पानी के बिल से संबंधित सभी कार्य मौके पर संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने आम जनमानस से निवेदन किया है कि सभी लोग शिविर में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आवश्यक उठाएं।

