Connect with us
Ad

उत्तराखंड

SSP नैनीताल के निर्देश पर जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख से अधिक नगद बरामद, देखें रिपोर्ट:-“

नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देशों असर, जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख से अधिक नगद बरामद

👉 कालाढूंगी पुलिस की दबिश जंगल से लेकर बाजार तक जुआ खेलने वालों की धरपकड़, 05 गिरफ्तार, 52 ताश पत्तों के साथ ₹5.66 लाख कैश बरामद

SOG/लालकुआं पुलिस ने जुए के अड्डे में मारा छापा, 07 गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामद ₹1 लाख से अधिक कैश जफ़्त

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS)* द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर अपराधिक गतिविधियों अराजकता, अवैध नशे के कारोबार व सर्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने- खिलवाने वाले लोगों व जुए के अड्डों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कड़ी करवाई किए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों, एसओजी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

*निर्देशों के अनुपालन में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी, श्रीमती दीपशिखा सीओ लालकुआ, श्री सुमित पांडेय सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण* में दिनाक 15-10-2025 को *कालाढूंगी पुलिस एवम एसओजी व लालकुआ पुलिस को 02 अलग अलग मामले में बड़ी सफलता* मिली है। जिसमे *जुए के अडडे से 12 जुआरी गिरफ्तार हुए मौके से 6,67,650 रुपये बरामद* किए गए हैं।

मामला-01
कोतवाली कालाढूंगी-

  *प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी गई, अभियुक्तगण *हार-जीत की बाजी* लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके से जुआ सामग्री एवं नकदी बरामद कर *05 लोगों को गिरफ्तार* किया गया, जबकि अन्य फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं तथा FIR संख्या 113/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत की गई।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

1- बेनट चरन पुत्र ईशा चरन निवासी राजेन्द्र नगर, थाना हल्द्वानी
2- हेम चन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम मनोजरथपुर, थाना रामनगर
3- जसवन्त सिंह पुत्र पान सिंह भोजक निवासी लोहरिया साल, हल्द्वानी
4- नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी निवासी लामाचौड़, थाना मुखानी
5- प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल निवासी मैन बाजार, कालाढूंगी
इनके अतिरिक्त कुन्दन नेगी, मोंटू, कालू एवं अन्य तीन व्यक्ति (सभी निवासी कोटाबाग क्षेत्र) अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल की मिलावटखोरों पर सख्त नजर, दिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

बरामदगी:
₹5,66,000/-नकद राशि
02 गड्डी ताश व 52 पत्ते, त्रिपाल
गिरफ्तारी टीम:

  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी
  • उपनिरीक्षक फिरोज आलम
  • उपनिरीक्षक जयवीर सिंह
  • हेड कॉन्स्टेबल जबर सिंह
  • का0 मिथुन कुमार
  • का0 मोहन चन्द्र जोशी
  • का0 अमनदीप सिंह
  • का0 वीरेन्द्र राणा
  • का0 किशन नाथ
  • का0 मनोज द्विवेदी
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में किया 215 फिट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण, देखें रिपोर्ट:-

मामला-02
👉 एसओजी व कोतवाली लालकुआ पुलिस की गिरफ्त में 07 जुआरी, एक लाख रुपये बरामद

प्रभारी निरीक्षक लालकुआ श्री बृजमोहन राणा व एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई
दौरान अभियान बलवन्त की खाली दुकान, कार रोड बिन्दुखत्ता से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मौके से ₹1,01,650 नकद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल की मिलावटखोरों पर सख्त नजर, दिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1- संजय सिंह पुत्र रतन सिंह,
2- विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी
3- बलवंत सिंह पुत्र स्व. खिलाफ सिंह
4- नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह
5- कुवर सिंह पुत्र तेज सिंह,
6- खड़क सिंह पुत्र माधव सिंह
7- कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह
उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में मु0अ0सं0 217/25, धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:
1- एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी
2- उ0नि0 अंजू यादव
3- अ0उ0नि0 दया किशन सती
4- का0 अरुण राठौर (SOG)
5- का0 भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)
6- का0 संतोष बिष्ट (SOG)
7- का0 तरुण मेहता
8- का0 राजेश कुमार

दीपावली पर्व के दौरान जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सट्टा-जुआ एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो शांति व्यवस्था भंग करेगा

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823