SSP NAINITAL प्रह्लाद मीना द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु औचक सत्यापन अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की जा रही है
👉 कैथवेयरहाउस क्षेत्र में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 150 पुलिसकर्मियों के एक समूह ने 20 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की, 02 लाख का जुर्माना लगाया।
👉 546 लोगों की पहचान करें और मैन्युअल रूप से सत्यापन करें
👉एसएसपी का स्पष्ट संदेश। जो लोग बाहर से आकर माहौल खराब करते हैं वे या तो सुधर जाएं या घर चले जाएं।
👉 यह अभियान अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के साथ-साथ क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
👉पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
👉 कुल घर, दुकान की जांच - 1500 👉कुल सत्यापन 500 जिसमें से 346 एवं मैनुअल 200 सत्यापन पहचान एप के माध्यम से किये गये। 👉 बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 83 पुलिस अधिनियमों में कुल चालान - 20 (जिसमें 19 चालान कोर्ट का 01 चालान नकद ₹5000 संयोजन शुल्क) 👉 81 पुलिस एक्ट के तहत 06 लोगों का चालान कर ₹2000 जमा कराया गया। 👉 कुल जुर्माना लगभग रु. 2 लाख.
👉 सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने यहां रहने वाले किरायेदारों, अन्य मजदूरों आदि का सत्यापन करा लें। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।