उत्तराखंड
(लालकुआं) शिक्षा विभाग की इस बड़ी अनदेखी पर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, ये रहा पूरा मामला….
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे लगभग आधा दर्जन से अधिक बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने रजिस्ट्रार कानूनगो के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में सरकारी प्राइमरी स्कूल है जिसकी हालत दयनीय है टीनशेड में छेद हो चुके हैं जबकि बारिश की वजह से आसपास बड़ी-बड़ी घास उग चुकी हैं ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों का पठन-पाठन अवरुद्ध हो रहा है मगर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। इसलिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर विद्यालय की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
वहीं प्रवक्ता इमरान खान ने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 7 स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय है जहां आवारा जानवर मल मूत्र इत्यादि करते हैं ऐसे में सुबह विद्यालय पहुंचकर बच्चों को साफ-सफाई खुद करनी पड़ती है जिससे कि बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर सरकार की अनदेखी की वजह से विद्यालय के हालात बद से बदतर हो चुके हैं ऐसे में विद्यालय को तत्काल दुरुस्त करने की आवश्यकता है जिसके लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अभिभावकों के साथ मिलकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, प्रवक्ता इमरान खान, मोहम्मद उमर, नादिर शाह, रोहित धामी, सुरेन्द्र सिंह, राकेश पाण्डे,।अनुराग आदि मौजूद रहे।