उत्तराखंड
इस खास मौके पर समाजसेवी शुभम अंडोला ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा सराहना
इस खास मौके पर समाजसेवी शुभम अंडोला ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा सराहना
लालकुआं/हल्दूचौड़
समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करने वाले जमीनी स्तर के समाजसेवी शुभम अंडोला ने इस बार भी ऐसा काम किया है जिसकी वजह से उनकी और उनके परिवार की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
दरअसल शुभम अंडोला की बेटी पूर्वा का बीते दिवस का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर बिंदुखत्ता निवासी सूरज जगरिया ने उन्हें जानकारी दी और बताया की बिंदुखत्ता के ग्राम गांधीनगर निवासी मुन्नी देवी जो पारिवारिक रूप से बेहद गरीब हैं और उनके एक बेटे की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है जबकि एक बेटा बीमार रहता है, उनकी पोती भी कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद घर पहुंची है।
सूरज ने बताया कि मुन्नी देवी के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है इसके बाद उन्होंने मुन्नी देवी के घर पर ही अपनी बेटी पूर्वा का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर उन्होंने 11 हजार रुपये की धनराशि जरूरतमंद परिवार मुन्नी देवी को भेंट की। उनके द्वारा किए गए इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
ऐसा नहीं है कि शुभम अंडोला ने यह पहली बार कोई पुण्य का काम किया हो वह धार्मिक त्योहारों से लेकर अपने परिवार में किसी भी सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर निस्वार्थ भाव से दान-पुण्य का काम करते रहते हैं इतना ही नहीं उन्हें जब-जब सूचना मिलती है कि कोई वास्तव में पीड़ित परिवार है और उसे आर्थिक रूप से पैसों की जरूरत है उनके लिए भी शुभम अंडोला स्वयं मदद करते हैं और उनसे प्रेरित होकर अन्य लोग भी पीड़ितों को आर्थिक मदद उपलब्ध उपलब्ध कराने का काम करते हैं।
वहीं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों से लेकर प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को भी शुभम अंडोला आर्थिक रूप से सहयोग देकर सम्मानित कर चुके हैं।
 
 
 
					 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						