उत्तराखंड
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा हमारी संस्कृति हमारी धरोहर, हर घर वृंदावन कार्यक्रम के तहत तुलसी के पौधे वितरण कर महिलाओं के बीच में बना रहे हैं जबरदस्त पैठ।
मुकेश कुमार
लालकुआ हमारी संस्कृति हमारी धरोहर, हर घर वृंदावन कार्यक्रम के तहतभाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 व लालकुआं शहर में तुलसी के पौधों का वितरण किया, जिससे वे लगातार महिलाओं के बीच में अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं।
बता दें कि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की लालकुआं विधानसभा से प्रबल दावेदारी है उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा कर समाज के बीच में अपनी पैठ मजबूत की हैं, विगत कई दिनों से उनके द्वारा हमारी संस्कृति हमारी धरोहर हर घर वृंदावन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच में पैठ बनाने का एक अनोखा कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके तहत वह कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को तुलसी के पौधे वितरण कर हर घर को शुद्ध व परिवार को स्वस्थ रखने का मैसेज दे रहे हैं इसी कार्यक्रम के तहत बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 व लालकुआं के वार्ड नंम्बर 4 में नंदनी पाठक के नेतृत्व में दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को तुलसी के पौधे वितरित किए गए, जिसकी क्षेत्र की महिलाएं व क्षेत्रवासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है महेश फुलारा, नंदनी पाठक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, विनीत पांडे, युगल, विक्की पाठक, संजीव शर्मा, संजय अरोरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।