उत्तराखंड
पंतनगर ब्रेकिंग-:- आखिर इस अधिकारी पर कुलपति के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई”मजबूत पकड़ के आगे बोना हुआ यूनिवर्सिटी प्रशासन।
पन्तनगर हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाली पन्तनगर कि गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी एक बार फिर अपने कारनामे पर सुर्खियों में है क्योंकि यूनिवर्सिटी में उप नियत्रंक पद तैनात कर्मचारी सत्य प्रकाश कुरील पर यूनिवर्सिटी का लगभग 12 लाख रूपये से अधिक का बकाया है वही मामले में युनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा एक साल पूर्व दिये कारवाई आदेश के बाद भी कार्यवाही जस की तस बनी हुई है कहे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को रफादफा करने में लगा हुआ।
बताते चलें कि पंतनगर कि गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजेश सिंह द्वारा मांगी गई एक सूचना में पता चला कि यूनिवर्सिटी में उपनियंत्रक पद पर तैनात सत्य प्रकाश कुरील पर युनिवर्सिटी में बिजली पानी भवन किराया के उपयोग का लगभग 12 लाख रुपए से अधिक का बाकाया है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन सत्य प्रकाश कुरील कारवाई करने और बकाया रकम को वसूलने की बजाए मामले को रफा-दफा करने में लगा हुआ है वही मामले कि शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता राजेश सिंह द्वारा 2019 मे मुख्यमंत्री तक से कि जा चुकी है जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया और कुलपति द्वारा एक माह के भीतर कार्यवाही के आदेश दिए गए लेकिन आदेश को दिए हुए एक साल होने को जा रहा है परंतु कार्रवाई आज भी जस की तस बनी हुई है।
वही आरटीआई कार्यकर्ता राजेश सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में उप नियत्रंक पद पर तैनात सत्य प्रकाश कुरील पर बिजली पानी और भवन किराए का लगभग 12 लाख रुपए से अधिक यूनिवर्सिटी का बकाया है उन्होंने बताया कि उक्त कर्मी बड़ा दबंग और राजनीतिक पैठ वाला है उन्होंने कहा कि साल पूर्व कुलपति द्वारा कार्रवाई के आदेश दिए गए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उस पर कार्रवाई करने कि जगह मामले को दबाने में लगा हुआ है उन्होंने कहा कि मामला यूनिवर्सिटी कोष है इसलिए उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
इधर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में उनके द्वारा कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे कई कर्मचारी हैं जिन पर बकाया है उन्होंने कहा कि बीते एक साल से कोविड काल के चलते बोर्ड कि बैठक नहीं हो पाई तथा जल्दी इस मामले में कार्रवाई कर वसूली की जाएगी।