उत्तराखंड
Pantnagar News: किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने पंतनगर में यहां लगाया जनता दरबार, सुनी जन समस्याएं, देखें अपडेट:-
किच्छा से कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ ने पंतनगर के लेंवार्ड स्क्वायर गेस्ट हाउस में लगाया जनता दरबार।
सुनी जन समस्याएं देखिए इस पर हमारे संवाददाता विक्रांत सिंह चौहान की विस्तृत रिपोर्ट और वीडियो।
पंतनगर (ऊधम सिंह नगर)
रिपोर्ट: विक्रांत सिंह चौहान
आज पंतनगर के लैंवार्ड स्क्वायर गेस्ट हाउस में किच्छा से कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी।
जिसमें मुख्यतया स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट एवं शौचालय जैसी समस्या लेकर पंतनगर एवं हल्दी से लोग आए और विधायक तिलक राज बेहड़ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
वही 2003 से कार्यरत पंतनगर यूनिवर्सिटी के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने लंबे समय से चली आ रही अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक तिलक राज बेहड़ अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने बताया कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में तृतीय श्रेणी के 654 एवं चतुर्थ श्रेणी के 331 पद रिक्त हैं जिस पर कामगार यूनियन कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने सारे रिक्त पदों के होने के बावजूद अभी तक हम 209 लोगों को नियमित नहीं किया गया है जिसकी लड़ाई हम बहुत समय से कोर्ट में लड़ भी रहे हैं जिस बाबत 13 फरवरी 2025 को पत्राचार के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया था जिसमें 18 मार्च 2025 को संयुक्त सचिव महिमा रोकली ने निदेशक प्रशासन पंतनगर यूनिवर्सिटी के नाम पत्र लिखकर कहा कि आप अपने स्तर से कोई निर्णय नहीं करेंगे आप हमें सारी सूचना इस संबंध में तीन दिन के भीतर उपलब्ध करवाए।
जिसमें यूनिवर्सिटी के संबंधित अधिकारी समय सीमा बढ़ाने को लेकर कोर्ट की शरण में भी गए।
जिस पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए यह आश्वासन दिया कि जल्द ही वे अपर सचिव कृषि अनुभाग निधि यादव जी से मिलकर इस विषय पर प्रमुखता से वार्ता करेंगे। और उनको अवगत कराएंगे की इतनी ज्यादा संख्या में रिक्त पद होने के बावजूद इन 209 कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमितीकरण की प्रक्रिया को पूरा क्यों नहीं किया गया है।
इसका जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
वही जनता दरबार में आए कई और मुद्दों पर लोगों ने अपने ज्ञापन दिए जिसमें सी मैप के ठेका कर्मियों की तीन माह की सैलरी ना दिया जाना एवं बिना कारण बताए किसी को कभी भी नौकरी से निकाल देना शामिल रहा।
दूसरा ज्ञापन यूनियन कामगार पंतनगर की तरफ से 209 कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर दिया गया।
एवं तीसरा ज्ञापन हल्दी के लोगों द्वारा एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आए दुकानदारों ने दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हम दुकानदारों को जल्द ही कहीं दूसरी जगह दुकाने उपलब्ध कराई जाएं साथ ही हल्दी से जो भी लोग हटाए जा रहे हैं उनको जो आवास मुहैया कराए गए हैं वह रहने योग्य नहीं है उन आवासों की मरम्मत करवाने को लेकर ठेका कर्मी व स्टाफ विधायक जी से मिले विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
इस जनता दरबार के कार्यक्रम में विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ – साथ समाजसेवी हरिओम सिंह चौहान,पंतनगर कर्मचारी संगठन पंतनगर के अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष कुमार, राष्ट्रीय शोषित परिषद के महामंत्री राजपाल सिंह, राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस महामंत्री पतरस वाल्मीकि, विश्वविद्यालय श्रमिक कल्याण संघ पंतनगर के अध्यक्ष जनार्दन सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र चौबे, महामंत्री महेंद्र शर्मा, देवभूमि उत्तराखंड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर वाल्मीकि एवं ठेका मजदूर कल्याण समिति के सचिव अविलाख सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

