उत्तराखंड
पवन चौहान कि जिद के आगे झुका रेलवे प्रशासन” पीड़ित परिवार को मिलेगी अब यह मदद “पढ़ें पूरी खबर”
मुकेश कुमार
लालकुआ हमेशा अपनी अड़ियल जिद के नाम से जाने वाले लालकुआ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान कि जिद के आगे आखिरकार रेलवे प्रशासन को झुकना पड़ा रेलवे प्रशासन ने भारी जनदबाव के चलते मृतक युवक के परिजनों को 3 लाख रुपए की धनराशि देने कि घोषणा के बाद 15 घंटे से चल रहे धरने को क्षेत्रवासियों ने समाप्त कर मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में कर दिया है।
बताते चलें कि रेलवे विभाग में ठेका श्रमिक राजकुमार की मौत को लेकर स्थानीय रेलवे सिग्नल कक्ष के सामने पिछले 15 घंटे से चल रहा धरना समझौते के बाद खत्म हो गया इस दौरान ठेकेदार ने 2 लाख देने पर सहमति व्यक्त की तो वही रेलवे के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भी आपस में 1 लाख रुपए एकत्र परिवार को आर्थिक मदद करने की बात कही है कुलमिलाकर रेलवे विभाग और ठेकेदार द्वारा मृतक के परिवार को 3 लाख रुपए दिया जायेगा इससे पूर्व रात भर मृतक के परिजन ने सिग्नल कक्ष के सामने टेंट लगाकर धरना दिया। वही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने कि जिद आड़े पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान भी देर रात तक धरना स्थल पर बैठे उनके साथ क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ,जिला पंचायत सदस्य डां मोहन सिंह बिष्ट सहित तमाम जनप्रतिनिधि धरना स्थल मौजूद रहे। जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पहुंचे रेलवे सुरक्षा पुलिस व रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदार से फोन पर वार्ता कर उचित मुआवजा देने कि बात कि जिसके बाद में ठेकेदार 2 लाख देने पर ही राजी हुआ वही बाद में स्थानीय रेल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवार की 1 लाख रुपए अलग से मदद करने का निर्णय लिया जिसके बाद मृतक के परिजन एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने अपना धरना समाप्त किया वही शव रखकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद स्थिति और विकराल हो गई थी भारी संख्या में लोग धरने स्थल पर बैठे रहे इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान धरने में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य डां मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, भाजपा नेता संजीव शर्मा, राधेश्याम यादव, सहित भारी संख्या जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।